
Deoghar: कुंडा थाना क्षेत्र के माया पहाड़ के समीप एक तेज रफ्तार से आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस वजह से ट्रैक्टर के टेलर से दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान छीट कुंडा के गंगा नगर के रहनेवाले धनंजय कुमार दास के रूप में हुई है. घटना के संदर्भ में मृतक के बड़े भाई अप्पू दास ने बताया कि वह लेबर का काम करने के लिए गया था. लोगों ने उन्हें ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि मृतक उनका छोटा भाई था. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया था. लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर काफी तेज चलाया जा रहा था इसी कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी. सूचना मिलने के बाद कुंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी.
इसे भी पढ़ें- पहल: किरायेदारों को आईडी कार्ड के साथ देना होगा गारंटर, रांची पुलिस करेगी सत्यापन
मुआवजा और कार्रवाई के लिए परिजनों ने किया सड़क जाम
शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद परिजनों द्वारा शव को कुंडा बाइपास पर हथगढ़ के समीप बीच सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया . आक्रोशित परिजन आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे थे. मृतक की मां अपने पुत्र को वापस लाने की बात का लगातार रो रही थी. उन्होंने बताया कि उसके पति भी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. जबकि 2 पुत्र की भी पूर्व में ही हादसे में मौत हो चुकी है. वर्तमान में धनंजय मजदूरी का काम कर अपने घर के सभी सदस्यों का भरण-पोषण करता था. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद कुंडा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, एएसआई केपी मंडल सदल बल मौके पर पहुंचे. उन्होंने उचित सरकारी मुआवजा दिलाने और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. साथ ही परिजनों की दयनीय स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में पांच हजार रुपए दिया गया.जबकि कानूनी प्रक्रिया के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः अवैध हथियार रखने के आरोप में मिल्लत एकेडमी स्कूल के संचालक गिरफ्तार