
Deoghar: श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. इतने बड़े मेले में प्रशासन अकेले श्रद्धालुओं की सेवा और सुविधा बहाल नहीं कर सकती है ऐसे में एनजीओ का सहारा लिया जाता है. उक्त बातें एसडीओ अभिजीत सिन्हा द्वारा देवघर एसडीओ कार्यालय में सोमवार को एनजीओ के साथ एक बैठक की गई. एसडीओ ने कहा कि श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर एनजीओ का साथ लिया जा रहा है.
जिसमें श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, स्वास्थ्य, कमरे का आवंटन इनके खाने पीने की सुविधा आदि के लिए एनजीओ का सहारा लिया जाता है. जिससे प्रशासन को काफी सुविधा होती है.
इसे भी पढ़ें:G7 में दिखी भारत की धाक : पीएम मोदी से हाथ मिलाने को बेचैन दिखे अमेरिकी राष्ट्रपति, देखें वीडियो


बैठक में एनजीओ से मंतव्य लिया गया है. बैठक के दौरान एनजीओ ने अपनी सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से एसडीओ को जानकारी दी.




सभी एनजीओ की स्क्रूटनी कर इन्हें 2 से 3 दिनों में काम आवंटित कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्हें निश्चित जगह भी दिया जाएगा. जहां पर कांवरिया बंधुओं की सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर रहेंगे. उन्हें प्रशासन का भी सहयोग मिलेगा.
इसे भी पढ़ें:दस साल संविदा पर सेवा लेने के बाद एमआइएस कंसल्टेंट राजीव कुमार की सेवा की गयी समाप्त