
Deoghar : जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौंकी के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 17 वर्षीय ऋषभ राज और उसकी चचेरी बहन 14 वर्षीय इशिता तान्या के तौर पर हुई है.
इशिता का परिवार बलियाचौंकी का रहने वाला है. घटना शुक्रवार सुबह सात बजे की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भाई बहन को देवघर सारवां मार्ग में स्कूटी चलाने के लिए सिखा रहा था. इस बीच स्कूटी के अनियंत्रित होने के बाद पेड़ से टकरा गई. जहां दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
इस बात की भी जानकारी मिली है कि घटना के वक्त घुमावदार रास्ते पर सामने से आ रही गाड़ी से बचने के दौरान यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां दोनों शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा में तैनात NSG जवान और ममरे भाई की सड़क हादसे में मौत

