
Ranchi: देवघर में त्रिकुट पहाड़ पर रोप वे दुर्घटना के बाद राहत कार्य जारी है. घटना में अब तक एक महिला की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है. अब राज्य सरकार ने इस घटना की जांच कराने का फैसला लिया है. स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि देवघर रोप वे दुर्घटना की जांच कराई जाएगी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह समय राजनीति का नहीं बल्कि पीड़ितों को सहायता पहुंचाने का है. घटना में राज्य सरकार, केंद्र सरकार, इंडियन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स की मदद से राहत कार्य में लगी है. NDRF की टीम भी बचाव कार्य में लगी है. सरकार की प्राथमिकता लोगों की जान बचाने की है. घायलों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी.
सांसद निशिकांत भी कर चुके हैं जांच की मांग
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर रोप वे घटना की जांच की मांग की है. उन्होंने ट्विटर पर भी कहा है कि इस हादसे की जांच होनी चाहिए. इसके अलावा सांसद ने राहत कार्य में सेना की मदद के लिये गृह मंत्री का आभार प्रकट किया है. कहा कि उन्होंने आगे आकर सभी की रक्षा की. हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटना ना हो. इससे पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ता है.