
Deoghar : कोरोना की वजह से गरीब व मजदूर तबके के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा है. ऐसे में देवघर जिला प्रशासन ने फूड ग्रेन बैंक की शुरुआत कर उनके खाने पीने का इंतजाम किया. जिसमें स्थानीय समाजसेवियों की मदद से जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार के दिन इन जरुरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण देवघर एसडीओ दिनेश यादव ने किया.
यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा और करीब 800 लोगों को राशन सामग्री दी जाएगी. इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि जरुरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री दी जा रही है. इसमें आम लोग भी सहयोग कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : गेस्ट की लिस्ट में सबसे नीचे था मेयर का नाम, इसलिए सीएम के कार्यक्रम में नहीं हुईं शामिल
प्रशासन ने सभी गैर सरकारी संस्थाओं, समाजसेवी व आम लोगों से आग्रह किया है कि वे आगे आएं और स्वेच्छा से गेंहू, चावल, राशन का सामान व अन्य जरूरी सामान इस फूड ग्रेन बैंक में जमा करा दें.
ये सामग्री प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा दी जाएगी. जिला प्रशासन के इस प्रयास के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब जिले में कोई भी भूखा नहीं रहेगा.
इसे भी पढ़ें :खनन के लिए दी गयी जमीन का 56 हजार करोड़ बकाये का भुगतान करे कोल इंडियाः मुख्यमंत्री