
Deoghar: गुरुवार को जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवथर गांव में अपने ससुर कल्लू सिंह को सरकार की ओर से आवंटित किए गए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण का काम कर रहे व्यक्ति की मौत करंट लगने से हो गयी.
सुबह 11 बजे के आसपास छड़ खड़ा करने के क्रम में छड़ 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार से जा लगा. जिससे कार्य कर रहे बिहार के बौंसी थाना क्षेत्र मंगल कुमार सिंह 30 घटनास्थल पर ही करंट लगने से बेहोश होकर गिर पड़ा.
घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दी गयी है.


इसे भी पढ़ें : रांची के इन इलाकों में 15 दिनों में होने लगेगी पाइपलाइन से रसोई गैस की सप्लाई

