
Deoghar : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मंगलवार को देवघर नगर निगम (डीएमसी) के नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने निगम कर्मियों को शपथ दिलायी. मौके पर नगर आयुक्त ने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में विश्वास करते हैं. भारत गणतंत्र देश है और हम सब मताधिकार का प्रयोग कर अपनी सरकार चुनते हैं. मताधिकार का प्रयोग 18 आयु वर्ष के हर नागरिक को अपना नाम मतदाता सूची जूटे इस दिशा में हम सबको प्रयास करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि आन लाइन भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया का उपयोग करते हुए शत प्रतिशत मतदान में भाग लेना चाहिए.
इसे भी पढ़ें:आरपीएन सिंह के इस्तीफे और भाजपा में शामिल होने से झारखंड की सत्ता के समीकरण पर पड़ सकता है प्रभाव
हम सब मतदान के समय मताधिकार से केंद्र, राज्य और स्थानीय स्वशासन की सरकार को चुनते हैं. गणतंत्र के इस महत्वपूर्ण अधिकार का उपयोग हम सबों के लिए करना जरूरी है.
मौके पर नगर प्रबंधक मृणाल कुमार, सतीश कुमार दास, कुमारी प्रियांका, मनीषा प्रियांका टोप्पो, अनुज राकेश किस्पोट्टा, नगर अभियान प्रबंधक हिमांशु शेखर, कौशल किशोर, अरबन प्लानर मंजू कुमारी, टाउन प्लानर विवेक हर्षशील, कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, सहायक अभियंता वैदही शरण, सहित अन्य निगम कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें:परफॉरमेंस के आधार पर 35 सिटी मिशन मैनेजरों के वेतन में वृद्धि, दो की वृद्धि पर रोक