
Deoghar : शुक्रवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वावधान में टावर चौक से संविधान दिवस गौरव अभियान यात्रा देवघर विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण दास के नेतृत्व में प्रारंभ की गयी. यात्रा बरमसिया चौक डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा में पुष्पांजलि के साथ संपन्न हुई.
मुख्य वक्ता के रूप में विधायक नारायण दास ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के द्वारा संविधान दिवस पर अपने विचार को व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें:महिला हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप में खेलेने द. अफ्रीका जायेंगी झारखंड की बेटियां ब्यूटी, संगीता और सलीमा


कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संविधान की शपथ राजेश पासवान संथाल परगना प्रभारी अनुसूचित जाति मोर्चा ने दिलाई. कार्यक्रम का संचालन शंकर रजक जिला प्रभारी तथा धन्यवाद ज्ञापन संजय दास पप्पु ने किया.


इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सह विधायक नारायण दास कहा कि विश्व के सबसे लोकतांत्रिक देश भारत का संविधान डॉ. भीम राव अम्बेडकर के द्वारा निर्माण किया गया. इस संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की हम देशवासी अक्षुण रखेंगे.
इसे भी पढ़ें:सीएम ने गढ़वा को दी सौगात, नये समाहरणालय भवन का किया शिलान्यास, घंटा घर का किया उद्घाटन
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डॉ. आंबेडकर का पंचतीर्थ का निर्माण एवं सम्मान देने का काम किया. उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सत्ता संभाली तब से देश को बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के दिखाए हुए रास्ते पर चलने का कार्य कर रहे हैं.
कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विजया सिंह, भाजपा जिला महामंत्री पंकज सिंह भदौरिया, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष दीलीप सिंह, जसीडीह मंडल अध्यक्ष संजय राय, राजेन्द्र दास, सुमित दास, कांति दास, मुकेश दास, सुरेश दास, प्रफुल दास, ओंकार दास, चंदन दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें:विदेश जाने और आनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, जानें कब से शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें