
Deoghar : शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा मोहल्ला स्थित नंदन पहाड़ के समीप ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिंघवा निवासी भागवत महथा के रूप में हुई है.
Slide content
Slide content
जानकारी के मुताबिक मृतक अपने घर से शौच के लिए नंदन पहाड़ लेक आया हुआ था. जहां से वह ट्रेन की पटरी से गुजर कर नंदन पहाड़ लेक से वापस घर जा रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रही ट्रेन उसे रौंदते हुए पार हो गयी.
इसे भी पढ़ें :रांची सदर समेत 12 जिलों के अस्पतालों में लगेंगे एचआरसीटी, एमआरआई और कीमो एनालाइजर
सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि वे कान से कम सुनते थे. जिसके कारण ट्रेन की आवाज नहीं सका.
सिंघवा मोहल्ले के आसपास रेल खंड पर अक्सर ट्रेन के द्वारा इस तरह की घटना घटते रहती है. लेकिन रेलवे प्रशासन अब तक मौन है.
इसे भी पढ़ें :तीन अनुमंडल पदाधकारियों का तबादला, जानिए कौन कहां से कहां गये