
Devghar : आगामी 19 सितंबर को जेपीएससी की परीक्षा होगी. इसके लिए देवघर जिले में 36 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. गुरुवार के दिन डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसपी धनंजय कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में जेपीएससी प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े तैयारियों को लेकर ब्रीफिंग का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया. इस दौरान डीसी द्वारा जानकारी दी गई कि 19 सितंबर को आयोजित जेपीएससी प्रतियोगी परीक्षा को लेकर जिले में कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था व परीक्षार्थियों के आवश्यक सुविधाओं को लेकर डीसी ने संबंधित दंडाधिकारियों एव केंद्राधीक्षकों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया. साथ ही परीक्षा आयोजन से संबंधित गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप ध्यान रखने की हिदायत दी गयी.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Corona Update: रांची व पूर्वी सिंहभूम में छह संक्रमित मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 102
डीसी ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के बैठने के लिए आवश्यक बेंच की व्यवस्था, पेयजल सुविधा, समुचित प्रकाश की व्यवस्था करते हुए सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में सभी अपना शपथ पत्र प्रस्तुत करेंगे कि संबंधित केंद्र पर उनका कोई सगा-संबंधी प्रतिभागी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो रहा है. इसके अलावे ब्रीफिंग के दौरान डीसी ने कहा कि सभी के सहयोग से ही निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में रूप से परीक्षा सम्पन्न कराया जा सकता है. ऐसे में सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक एक दूसरे के साथ समन्वय बना कर कार्य करे. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन करते हुए परीक्षार्थियों को निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा का सफल आयोजन किया जा सके. संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, किसी अन्य के बदले परीक्षा में बैठना या परीक्षा के दौरान नकल करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक व कड़ी कार्रवाई करें.

