
Deoghar : शहर को साफ सुथरा रखने में अहम भूमिका निभाने वाले देवघर नगर निगम(डीएमसी) के सफाई मित्रों के स्वास्थ्य हित की चिंता भी डीएमसी द्वारा शुरू कर दी गई है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को डीएमसी के सफाई डीपू परिसर में आयोजित एक समारोह में शुक्रवार को सफाई मित्रों के बीच बरसाती का वितरण किया गया. ताकि बरसात के मौसम में भी शहर की सफाई सुचारू रूप से जारी रहे.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि धनंजय तिवारी ने कहा कि हमारे सफाई मित्र डीएमसी द्वारा मुहैया कराया गए बरसाती का उपयोग कर बरसात के मौसम में भी शहर को साफ रखने में मुस्तैदी से जूटे रहेंगे. इस बाबत डीएमसी के नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में सफाई मित्रों की अहम भूमिका होती है. इसके बिना सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाना असंभव है.
बरसाती वितरण समारोह में विधायक प्रतिनिधि धनंजय तिवारी, झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष संजय मंडल, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार पंडित, सफाई निरीक्षक श्याम सुंदर प्रसाद, सफाई मित्र संघ के बिरजू राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.


इसे भी पढ़ें : गिरिडीहः युवती ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा ‘अकेले पन से परेशान थी’

