
Deoghar : शहर के बरमसिया मोहल्ले के निवासी पत्रकार संतोष कुमार के आकस्मिक निधन पर सूबे के कृषि मंत्री सह जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
इस बाबत कृषि मंत्री ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा है कि मुंबई में इलाजरत देवघर के जाने माने पत्रकार संतोष कुमार के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके स्वजनों व चाहने वालों को इस अदम्य दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
बता दें कि वे पिछले कई माह से कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले कई माह से मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में अपनी इलाज करा रहे थे.