
Deoghar: बैजनाथपुर स्थित कृषि बाजार के डीएमएसफसी गोदाम में पिछले पांच साल से रखा 450 क्विंटल चीनी बर्बाद हो गया. कई बोरी की चीनी जमीन पर ही जमकर मोटी परत बन चुकी है. देवघर डीसी मंजूनाथ भजयंत्री के इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और इसके जांच के आदेश दिये हैं. डीसी ने कहा है कि जांच में दोषी पाये जानेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें: पलामू की 14 माह की बेटी सृष्टि को जिंदा रहने के लिए चाहिए 14 करोड़ का इंजेक्शन
राशनकार्ड धारियों के बीच बांटने के लिए आया था चीनी:
वर्ष 2015-16 में देवघर व सारठ के राशनकार्ड धारियों के बीच बांटने के लिए चीनी आया था. लेकिन, सरकार के द्वारा पीएच राशन कार्डधारियों को चीनी का आवंटन नहीं करने का आदेश मिलने के बाद से डंप पड़ा रह गया. गोदाम में इतने समय तक रखा चीनी तो बर्बाद हुआ ही साथ ही साथ गोदाम का एक बड़ा हिस्सा भी बेकार हो गया है.
चीनी आवंटन पर रोक लगी थी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कैपिटल हिल हिंसा मामले में महाभियोग से बरी
अधिकारियों के अनुसार, सरकार के आदेश के बाद विभाग ने चीनी आवंटन पर रोक लगा दिया था. रोक लगने के बाद अधिकारियों ने इसे सुरक्षित रखने या वापस भेजने में गंभीरता नहीं दिखाई और सैकड़ों क्विंटल चीनी को बर्बाद होने दिया.
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के तपोवन सुरंग में पांच और शव बरामद, गाद में सने हुए थे शव