
Deoghar : साइबर थाना की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को इस बाबत जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने पथरौल थाना क्षेत्र के छोटा संघरा एवं उपर टोला, सारठ थाना क्षेत्र के फुलचुआं और सारवां थाना क्षेत्र के जारा गांव से दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन साइबर अपराधियों के पास से 17 मोबाइल, 22 सिम कार्ड, 2 पासबुक, 1 चेकबुक और 4 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों में 20 वर्षीय राजेश दास, 25 वर्षीय अरुण दास, 22 वर्षीय गौतम दास, 19 वर्षीय मुन्ना दास, 24 वर्षीय उमेश दास, 19 वर्षीय रूपेश दास, 36 वर्षीय घनश्याम महरा, 20 वर्षीय शंभु दास, 20 वर्षीय विजय दास और 20 वर्षीय उमेश दास का नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया 129 योजनाओं का शिलान्यास और 644 योजनाओं का उद्घाटन

