
Jamshedpur : देर से पहुंचने पर छात्रा को परीक्षा में शामिल नहीं होने देने का मामला गरमाता जा रहा है. चिन्मया स्कूल की 12 वीं की छात्रा का परीक्षा केंद्र एसडीएसएम स्कूल था. देरी से पहुंचने के कारण उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया था. छात्रा की मां ने काफी आरजू-मिन्नत की थी, पर उनकी नहीं सुनी गयी. शनिवार को इस मामले को लेकर अखिल झारखंड छात्र संघ ने स्कूल गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया.
संघ के सदस्यों ने कहा कि घटना दो दिन पहले की है. 12 वीं की छात्रा सुरभि गिरी को एसडीएसएम स्कूल परीक्षा केंद्र पर कुछ मिनट देर से पहुंचने पर प्रवेश नही दिया गया और छात्रा की परीक्षा छूट गयी. स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के भविष्य का ध्यान नहीं रखा. संघ के प्रतिनिधमंडल ले इस मुद्दे पर स्कूल प्रबंधन से बातचीत भी की. संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि संघ इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री के पास भी जाएगा और छात्रा को इंसाफ दिलवाने का कार्य करेगा.
ये भी पढ़ें- MGM में जांच के लिए पहुंची गुजरात से टीम, पीजी मेडिसीन विभाग में पांच सीटों के लिए MCI को सौंपेगी रिपोर्ट