
Jamshedpur : बालीगुमा के बगान एरिया में नाली निर्माण कराने की मांग को लेकर बस्ती के लोगों ने शुक्रवार को भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में मानगो नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि बस्ती में नाली का निर्माण नहीं होने के कारण 50 घर के लोगों को परेशानी हो रही है. जगह-जगह पर गंदे पानी का जल-जमाव होने लगा है. लोगों का अपने घरों से निकलना मुहाल हो रहा है. बस्ती की सड़क पर भी जल-जमाव हो गया है.
अधिकारी ने दिया आश्वासन
नगर निगम कार्यालय में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय से स्थानीय लोग प्रदर्शन के बाद मिलकर अपनी परेशानी से अवगत कराया. लोगों को भरोसा दिलाया गया कि नगर निगम के अधिकारी बालिगुमा बागान एरिया जाकर समस्या का समाधान करेंगे.एक माह में नाली का निर्माण कराने का काम किया जायेगा. भाजपा नेता विकास सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय से कहा कि बस्ती के लोग घुटन भरी जिंदगी जी रहे हैं.


प्रदर्शन में ये थे शामिल




प्रदर्शन में मुख्य रूप से नंदु प्रसाद, राहुल कुमार, नीता देवी, ललिता देवी, शोभा देवी, मीता देवी, सुधा देवी, ममता देवी, फूलमती देवी, मंजू रॉय, धनवंत्री देवी, रानी देवी, बिंदु देवी, पिंकी देवी, कांति देवी, बच्ची देवी, रेवी देवी, लक्ष्मी देवी, विकास प्रसाद, सुजीत कुमार, पंकज शर्मा, असित गोराई, राजेंद्र महतो, विनोद पांडेय, अंकित कुमार, मंटू रॉय, पुरोस्तम सिंह, मनोज ओझा, राम सिंह आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- आबकारी विभाग का पटमदा के कटिन में विदेशी शराब गोदाम में छापा