
Ranchi: झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार से अविलंब पुरानी पेंशन को लागू करने सहित तीन महत्वपूर्ण मांगों को पूर्ण करने का आग्रह किया है. संघ की प्रदेश इकाई की बैठक में अध्यक्ष धर्मप्रकाश सिंह और महामंत्री विमलेंद्र कुमार ने अपने विचार रखे और पारित बिंदुओं पर चर्चा की. बैठक में पुरानी पेंशन को लागू करने,डाटा इंट्री ऑपरेटर के वेतन विसंगति समाप्त करने व वाणिज्य कर विभाग में प्रोन्नति संबंधित मामलों का निपटारा करने की मांग की गयी.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ : गोला प्रखंड में दुर्गा सोरेन सेना की बैठक, संगठन को मजबूत करने पर जोर
बैठक में उपरोक्त मांगों को पूर्ण कराने के लिए पंचायत चुनाव के बाद राज्यपाल से मिलकर अनुरोध करने का भी निर्णय लिया गया है. बैठक में पूर्व में दिए गये ज्ञापनों पर भी चर्चा की गयी. हजारीबाग में हुई बैठक में धर्मप्रकाश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष शशि रंजन कुमार, संगठन मंत्री कपिल मुनि मिश्रा, रणजीत सिंह,मनोज कुमार सिंह,हनी सिंह,अमरेंद्र शेखर सिंह,भुनेश्वर प्रसाद,विनोद कुमार सिंह, सुरेश कुमार,मनीषा कुमारी,मनीष कुमार,मोहम्मद जाफर हसन आदि उपस्थित थे.

