
Deoghar: रविवार को जिले के सारवां में जस्टिस फोर मानसी के नेतृत्व में बिहार के बांका जिले के चांदन की रहने वाली सात वर्षीय मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. साथ ही मासूम के हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई. कैंडल मार्च मंझीलाडीह, गोला बाजार, छिंट पाचूडीह, बस पड़ाव होते हुए सारवां हाई स्कूल मैदान पहुंच कर समाप्त हुई. लोगों ने कहा कि हम सारवां के लोग इस जघन्य अपराध की घोर निंदा करते हैं. मामले की निष्पक्ष जांच एवं मानसी के हत्यारे को फांसी की सजा देने मांग है.

इसे भी पढ़ें: संजय सेठ और बाबूलाल मरांडी ने सरकार से की मांग, सरहुल व रामनवमी शोभायात्रा के लिए अविलंब दें इजाजत

जब तक समाज में ऐसे हत्यारे जीवित हैं तब तक मां, बहन और बेटी सुरक्षित नहीं है. ऐसा जघन्य अपराध करने वाला हत्यारा को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए ताकि ऐसे जघन्य अपराध करने वाला फिर कोई दोषी खड़ा ना हो. हम सभी सारवांवासी मानसी के परिजन के साथ न्याय के लिए खड़े हैं. मौके पर दयानंद झा, किसन भगत सहित भारी संख्या में महिला, पुरुष, युवा व बच्चे उपस्थित थे.