
Musabani : रविवार को बागजता मुख्य मार्ग से लेकर स्वामी विवेकानंद चौक बदिया तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने भादुआ चौक के नजदीक सड़क जाम कर दिया. इसका नेतृत्व गोहला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हरिपद भकत और उप मुखिया चंद्राई हांसदा कर रहे थे. यह सड़क काफी दिनों से जर्जर अवस्था में है. लगभग पच्चीस वर्ष पूर्व इस रास्ते का निर्माण झारखंड सरकार के आरइओ विभाग की ओर से कराया गया था. सड़क से होकर फुलझरी, बागजाता भादुआ, बिक्रमपुर, बाकड़ा, काठसकड़ा, डोलमाकोचा, सारुदा बालीदुंगरी, बाकड़ा कोचा, पुटुर, लेफो आदि गांव के हजारों लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है. इसी रास्ते से होकर यूसील कंपनी की अयस्क परिवहन तथा भारी गाड़ियों आवागमन होता है. वर्तमान में यह सड़क काफी जर्जर हो गयी है. किसी मरीज को अस्पताल ले जाने में तथा विद्यार्थियों को विद्यालय जाने आने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. बरसात के मौसम में यह रास्ता पूर्ण रूप से कीचड़मय हो जाती है. ग्रामीणों ने 20 जनवरी 2022 तक इस रास्ते का निर्माण के लिए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, यूसीआईएल प्रबंधन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी को आवेदन किया है कि सड़क निर्माण प्रारम्भ किया जाए. अन्यथा 21 जनवरी 2022 से बकड़ा फुलझारी शंख नदी पुल के समीप अनिश्चित काल के लिए रास्ते को जाम किया जायेगा.
ये थे शामिल
सड़क जाम में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य हरिपद भकत, उप मुखिया चंद्राई हांसदा, डॉक्टर मधु सूदन भकत, अरुण कुमार भकत, छोटराय सोरेन, लक्ष्मीश्वर पातर, मनसा राम भकत, परसू राम भकत, कुंवर मुर्मू, दाखिन हेंब्रम, मानस भकत, मुचीराम भकत आदि शामिल थे.


इसे भी पढ़ें- एमजीएम में बेलाजुड़ी के पास कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

