
Jamshedpur : भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुचीराम बाउरी की ओर से किसानों के लिए बंद पड़ी योजनाओं को चालू करने और उसे धरातल पर उतारने की मांग को मंगलवार को जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपा गया. डीसी को बताया गया कि पूर्व में राज्य सराकर की ओर से कई योजनाओं को किसानों के लिए चलाने का काम किया गया था. नई सरकार की ओर से उन योजनाओं को बंद कर दिया गया है.
ये हैं मांगें
कृर्षि आर्शीवाद योजना को चालू करने, सभी जिले में किसान कॉलेज और किसान बैंक की स्थापना करने, बीच ग्राम योजना को चालू करने, मेधा डेयरी को पुर्नजीवित करने, फसल बीमा योजना को सख्ती से लागू करने, सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था करने, मिट्टी की जांच करने, वर्षा आधारित कृषि को सिंचाई से अविलंब जोड़ने, किसान क्रेडिट कार्ड के सभी लंबित मामले का निबटारा करने, धान अधिप्राप्ति प्रत्येक पंचायत में करने, छोटे और सीमांत किसानों को सका लाभ देने संबंधी मांगें शामिल हैं.


इसे भी पढ़ें- जसीडीह से गोवा के लिये चलने वाली ट्रेन को मिला एक्सटेंशन

