
Simdega : जलडेगा प्रखंड के लमडेगा पंचायत में ग्रामीणों की बैठक सिपरीयन सुरीन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डेढ सप्ताह पूर्व नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के अरोपी निर्दोष तोपनो को फांसी की सजा दिये जाने, पांच लाख रुपए मुआवजा पीडिता को देने की मांग की गई. न्याय नहीं मिलने पर ग्रामीणों द्वारा धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुखिया पूनम देवी, दिलावर बडाईक, चंद्रमा देवी, दमयंती देवी, जितनी देवी, सोमारी देवी, मंगरी सुरीन, पोलिना होरो, सुफिया कनडुलना, जीवंत सुरीन, तिलो देवी, दुलारी देवी, बालमुकुंद सिंह, सुदर्शन सिंह, किसुन प्रधान, तपेशवर सिह, जगदीश सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
क्या है पूरा मामला


मालूम हो कि डेढ सप्ताह पूर्व निर्दोष तोपनो ने एक नाबालिग बच्ची के साथ बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया था. पुलिस द्वारा अरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है. बच्ची की स्थिति ठीक नहीं है. जलडेगा बीडीओ संजय कुमार कोंगाडी भी बच्ची के अस्वस्थ होने की खबर पाकर पीडिता के घर जाकर हाल चाल जाना। उन्होंने बच्ची के इलाज के लिए हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया.




इसे भी पढ़ें- सिमडेगा: 7 जुलाई से लापता युवती का मिला शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका
इसे भी पढ़ें- सावन की पहली सोमवारीः भगवा रंग में रंगा देवघर, कांवरियों की भारी भीड़
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः नहर में गिरी कार, दो की मौत-एक युवक बहा,एक की बची जान
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.