
New Delhi: इंटरनेट सेवा रोके जाने के बाद से देश की राजधानी दिल्ली में करीब 5 करोड़ यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं. बता दें कि कल हुई हिंसा के बाद से गृह मंत्रालय ने देश की राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर लोग लगा दी है. सेवा बंद होने के बाद से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गृह मंत्रालय ने इंटरनेट सेवाओं, मोबाइल या होम ब्रॉडबैंड के बारे में विशेष प्रकार से कुछ भी निर्देश नहीं दिया है. लेकिन इसके बावजूद शहर के एक बड़े हिस्से में लोगों को इंटरनेट प्रयोग करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आंकड़ों के अनुसार पिछले अक्टूबर तक दिल्ली में करीब 5:15 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं इसके अलावा दिल्ली में एक बड़ी संख्या ब्रॉडबैंड यूजर्स की भी है जो मोबाइल उपयोगकर्ताओं के अतिरिक्त है.
इसे भी पढ़ें- 18 वर्षों तक पाकिस्तान की जेल में बंद रहने के बाद भारत लौटी हसीना बेगम, बोली- लगता है स्वर्ग आ गये
हरियाणा के 3 जिलों में भी इंटरनेट बंद
दिल्ली में हुई हिंसा के बाद हरियाणा के 3 जिले सोनीपत, झज्जर और पलवल में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं. इंटरनेट सेवाओं के बंद रहने के लिए अभी जो सूचना मिल रही है वह आज शाम 5:00 बजे तक के लिए प्रभावी है. जारी किए गए आदेश के अनुसार 2G, 3G, 4G सीडीएमए, जीपीआरएस और सभी s.m.s. सेवाएं शामिल है. दूरसंचार कंपनियों ने भी शहर के अधिकांश हिस्सों में अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि उनके क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को अगली सूचना तक रोक दिया गया है. इन सेवाओं को फिर से बहाल करने पर गृह मंत्रालय हालात की समीक्षा करते हुए आज कोई बड़ा फैसला ले सकता है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली हिंसाः 86 पुलिसकर्मी घायल, 15 एफआईआर दर्ज