
Ranchi : झारखंड वुशु के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, नेशनल तकनीकी पदाधिकारी, राज्य कोच दीपक गोप सहित अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व पुलिस गेम्स की पदक विजेता खिलाड़ी अमासी बारला और राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी प्रतिमा कुमारी ने एनआइएस डिप्लोमा कोर्स को पास कर लिया. सत्र 2020 -2021 के इस कोर्स की अवधि पूरे एक वर्ष थी जिसे पूरा करने के बाद में इन्हें विभिन्न साई केंद्रों पर इंटर्नशिप करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें:शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री से मिलीं द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति चुनाव के लिए मांगा समर्थन
दीपक गोप, अमासी बारला और प्रतिमा कुमारी ने क्रमशः 68, 67,67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. इनकी इस सफलता पर झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चंचल भट्टाचार्य सहित डॉ रमाशंकर सिंह, मिथलेश साहू, प्रियदर्शी अमर, उदय साहू, कविता सिंह, मनोज साहू, रंजन सिन्हा, शैलेन्द्र दुबे, अमरेंद्र द्विवेदी, रत्नेश कुमार, गोकुलानंद मिश्रा, शशिकांत पांडे, वाहिद अली, रज़ि अहमद, सरोज मालाकार, मृत्युंजय कुमार आदि ने हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं दी हैं.


इसे भी पढ़ें:अब होटल और रेस्तरां नहीं वसूल सकेंगे सर्विस चार्ज, सीसीपीए ने जारी की गाइडलाइन



