
New delhi : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर व वाशिंगटन सुंदर ने वरिष्ठ बल्लेबाज रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा व अजिंक्य रहाणे को बताया कि गाबा के इस क्रीज कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए. शार्दुल व सुंदर ने पचासा जमाते हुए ऑस्ट्रेलियायी टीम की बड़ी लीड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. दोनों की बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.
Slide content
Slide content
खबर लिखे जाने के वक्त भारत ने 307 रन बना लिए थे. शार्दुल ठाकुर 65 व वाशिंगटन सुंदर 54 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. हालांकि, अभी भी भारतीय टीम पहली पारी में 62 रन पीछे हैं. भारतीय टीम के सभी छह मुख्य बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके हैं. इनमें कोई भी आशा व क्षमता के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं. शार्दुल व सुंदर ने इन विशेषज्ञ बल्लेबाजों को आइना दिखाया है.
इसे भी पढ़ेंः फिर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं शाहनवाज, विधान परिषद के प्रत्याशी बने
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियायी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और मार्नस लाबुशाने के शतक के दम पर कंगारुओं ने 369 रन का स्कोर बनाया है. बारिस की वजह से भारतीय टीम दूसरे दिन सिर्फ एक सत्र ही खेल सकी थी. दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 26 ओवरों में 62 रन बना लिए थे. तीसरे दिन आस्ट्रेलियायी गेंदबाजों ने चार भारतीय बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा.
तीसरे दिन आउट होने वालों में कप्तान अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल व पंत हैं. खास बात यह भी है कि चारों नजरें जमाने के बाद आउट हुए हैं. तीसरे पहला झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा, पूजारा 94 गेंदों में 25 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर टिम पेन के हाथों कैच आउट हो गए. भारत का चौथा विकेट कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा जो 93 गेंदों में 37 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट हुए.
पांचवां झटका भारत को मयंक अग्रवाल के रूप में लगा जो 75 गेंदों में 38 रन बनाकर जोशे हेजलवुड की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए. रिषभ पंत के तौर पर छठा झटका भारतीय टीम को लगा जो 29 गेंदों में 23 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर कैमरोन ग्रीन के हाथों कैच आउट हुए.