
Patamda : सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पिछले एक साल से बीमार चल रहे पटमदा ब्लॉक कॉलोनी निवासी 79 वर्षीय झारखंड आंदोलनकारी दुखिया दास का हाल जानने पहुंचे कांग्रेस नेता सह समाजसेवी देबुलाल सहिस ने शुक्रवार को उनके इलाज हेतु आर्थिक मदद की. साथ ही जरूरत पड़ने पर आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया है. मूल रूप से सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड निवासी दुखिया दास इन दिनों बेहतर इलाज के अभाव में बिस्तर पर हैं. वे दिवंगत कांग्रेस नेता बागुन सुम्बरई एवं सरायकेला के विधायक सह राज्य सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन के साथ भी झारखंड आंदोलन में भागीदारी निभाई थी. पिछले साल बेलटांड़ चौक पर एक कार की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए थे और उनके बायें पैर की हड्डी टूट गई थी. जमशेदपुर के नर्सिंग होम में इलाज के बाद भी अभी तक वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं. किडनी समेत अन्य बीमारी से ग्रसित होने पर इन दिनों घर से ही उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत्त था दुमका जरमुंडी थाने का जवान, साकची पुलिस के साथ की हाथापायी