
Patna: बिहार में चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल से लेकर एंबुलेंस की विशेष व्यवस्था की है. चमकी बुखार से मृत्यु दर में 3 साल में काफी कमी आई है. सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इस बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए, सरकार की व्यवस्था का नतीजा है कि इस बीमारी से बच्चों को बचाया जा रहा है.
जातीय जनगणना को लेकर मंगल पांडे ने साफ बोलने से बचते रहे. वहीं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते परिवार कल्याण योजना सरकार चला रही है जिससे जनसंख्या नियंत्रण में सहायता मिलेगी. जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं और जनसंख्या से जुड़ी हुई समस्या को समझ रहा हूं. स्वास्थ्य विभाग पहले से परिवार नियोजन कार्यक्रम चला रहा है. जनसंख्या कम रहने से परिवार बेहतर तरीके से आगे बढ़े.