
Sasaram: जिले के मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी रजनीश तिवारी की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई. बताया जाता है कि कल ही उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सासाराम के ट्रामा सेंटर लाया गया था.
जहां सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया था. बताया जाता है कि पटना में ही इलाज के दौरान रजनीश तिवारी की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गौरक्षणी का निवासी था. मारपीट के एक पुराने मामले में जमानत रद्द होने के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी. जिसके बाद वह पिछले कुछ दिनों से जेल में ही था. रजनीश तिवारी के मौत के उनके परिजनों में मायूसी छा गयी है.





