
Ranchi : नामकुम थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी केतारी बागान पुल के पास एक महिला का अधजला शव मिला है. शव शनिवार की सुबह पानी में तैरते हुए पाया गया. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
स्थानीय लोगों ने पानी में तैरते हुए देखा शव
शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने महिला के शव को पानी में तैरते हुए देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में था. और आधा जला हुआ था.
पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है वह महिला का पति और ससुर बताये जा रहे हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि दहेज के लिए उसकी हत्या की गयी है.
क्या कहना है पुलिस का
महिला की पहचान हो चुकी है. वह भुईयां टोली की रहने वाली बतायी जा रही है. उसकी पहचान सरोज यादव की पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला की हत्या शुक्रवार रात को जलाकर कर दी गयी थी. फिर शनिवार सुबह उसके शव को लाकर नदी में फेंक दिया गया.
वहीं, महिला के पति और ससुर का कहना है कि सविता ने खुद से आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. लेकिन अगर महिला ने आत्महत्या की तो फिर उसके शव को स्वर्णरेखा नहीं में क्यों फेंका गया. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि महिला की हत्या की गयी थी और फिर उसने आत्महत्या की थी.