
Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर 5 स्थित ननकी बाबा मंदिर के पास नदी किनारे से कदमा पुलिस ने एक शव बरामद किया है. नदी में शव के तैरने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. मौके पर दिन के एक बजे कदमा पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है.
शव की पहचान नहीं
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की. अज्ञात शव के बारे में लोगों का कहना है कि उसकी उम्र 40 साल होगी.


दूसरे जगह से बहकर आने की संभावना




पुलिस का कहना है कि लगता है कि शव दूसरे जगह से बहकर पहुंचा हुआ है. फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें- शहर में सिख धर्म को समर्पित बन रही शार्ट फिल्म प्रभात फेरी