
Jamshedpur : जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत इंद्रानगर गुरुद्वारा के पास स्थित तालाब में सोमवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया. इधर, शव की पहचान सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू बारीडीह स्थित कालू बागान, जोन नंबर-6 निवासी कृष्णा दास (40) के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में मृतक की पत्नी हेमलता दास ने पुलिस को बताया कि पति का काफी कर्ज हो जाने के कारण वे तनाव में थे हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी ओर जुगसलाई रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पाया गया. मृतक की पहचान रामटेकरी रोड निवासी 20 वर्षीय अंकित दुबे के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार वह नशे का आदि था और बीती रात घर वालों से झगड़ा कर घर से निकला था.
ये भी पढ़ें – राज्यसभा चुनाव के लिए 24 को जारी होगी अधिसूचना, प्रत्याशी को लेकर सत्ताधारी गठबंधन में झकझूमर