
- रात में शादी समारोह में शामिल होने गया था
Dhanbad : धनबाद के भौरा थाना क्षेत्र के 16 नंबर ग्राउंड के पास सोमवार सुबह 26 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव ग्राउंड के समीप रहने वाले विनोद पासवान का है. शव के पास मृतक का खून से सना स्कूटी भी मिला है.
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मृतक के परिजन जितेंद्र पासवान ने कहा कि कल रात भाई पास में ही शादी समारोह में गए हुए थे जिसके बाद यह घटना हुई है. इन्होंने हत्या की आशंका जताई है.


कई पड़ोसियों ने बताया कि विनोद को शादी समारोह में देखा गया था. मौके पर लोग अनुमान लगा रहे थे किसी नजदीकी ने हत्या को अंजाम दिया है.




स्थानीय पार्षद शिव कुमार यादव ने भी हत्या की आशंका जताई है. इन्होंने कहा कि शव को देखकर लगता है कि किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी है.
इसे भी पढ़ें : प्रणब मुखर्जी की किताब द प्रेसीडेंशियल ईयर्स को लेकर कांग्रेसियों के माथे पर चिंता की लकीरें..