
Giridih : गिरिडीह के मैगजिनिया गांव में शनिवार की सुबह 15 साल की एक लड़की का शव मिला है. लड़की का शव पेड़ में झूलता हुआ मिला है. शनिवार की सुबह शव मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. जानकारी मिलने के बाद इलाके के एसडीपीओ अनिल सिंह के साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी भी घटनास्थल पहुंचे.
और पूरे मामले की जानकारी ली. हालांकि नाबालिग कौन है और कहां की है, यह पता नहीं चल पाया है. शव गांव के एक पलाश के पेड़ पर दुपट्टे से लटका मिला. जबकि नाबालिग के कपड़े पर बालू लगा हुआ पाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस भी यही मान कर चल रही है कि नाबालिग आसपास के गांव की रहने वाली है.
इसे भी पढ़ें :आपके घर में हैं पुराने-बेकार फोन, कंप्यूटर और लैपटॉप, तो ये है आपके काम की खबर