
Ranchi: खलारी थाना क्षेत्र के मोहन नगर कॉलोनी में सोमवार की सुबह सीसीएल के राजहरा कॉलोनी में एक युवक का फंदे से झूलता शव मिला. मृत युवक राहुल चौहान बिहार के रोहतास जिले के मीरपुर गांव का रहने वाला था. वह पिछले कई वर्षों से मोहन नगर के राजहरा कॉलोनी में रहकर ट्रक चालक का काम किया करता था.
इसे भी पढ़ें : धनबाद: HURL-SINDRI के कैपटिव पावर प्लांट में हादसा, दो मजदूर झुलसे
सुबह आसपास के लोगों ने युवक का फंदे से लटकता शव देखकर खलारी पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद खलारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा. मृतक के शरीर पर केवल जींस पैंट था, शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से नग्न था. स्थानीय लोगों ने जिस तरीके से शव फंदे से झूल रहा था उस पर सवाल उठाते हुए हत्या की आशंका जाहिर की है. मौके पर पहुंची खलारी पुलिस के द्वारा परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. परिजनों के मोहन नगर पहुंचने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची भेजा जाएगा. हत्या या आत्महत्या से जुड़ी पहलुओं पर खलारी पुलिस जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : घर में घुसकर लाखों की डकैती, विरोध करने अपराधियों ने चाकू मारकर दो को किया घायल