
Ranchi : राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र के झिरी में गुरुवार को बोरे में बंद एक महिला का शव मिला है. महिला का शव एक बोरे में बंद था. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पायी है. झिरी के स्थानीय लोगों ने रातू पुलिस को सूचना दी कि बोरे में बंद कर कोई आपत्तिजनक चीज फेंक दी गयी है. जिससे बदबू आ रही है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें : हाई सिक्योरिटी जोन मोरहाबादी में चली अंधाधुंध गोलियां, दो युवक घायल, एक गंभीर
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर जब पुलिस पहुंची और बोरे को खोला तो पुलिस चौंक गयी. बोरा के अंदर से एक महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने अनुमान लगाया है कि गला दबा कर उसकी हत्या कर अपराधियों ने शव को यहां फेंक दिया है. महिला के शव के पास से एक हैंडबैग सहित कुछ अन्य सामान बरामद हुए हैं. इसी आधार पर पुलिस उसकी पहचान कराने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में बदल गया एमबीबीएस में एडमिशन के काउंसलिंग का शेड्यूल, जानें- क्या है नया डेट