
Hazaribag: जिला के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के छड़वा डैम से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से शव को डैम से बाहर निकाला. मृतक की पहचान शिव चरण कुशवाहा के रूप में की गयी है.
जानकारी के अनुसार मृतक बीते तीन दिन से लापता थे. परिजनों ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवायी गयी थी. जिसके बाद परिजन सोशल मीडिया एवं पुलिस के माध्यम से खोजबीन कर रहे थे. शव मिलने के बाद परिवार के लोगों ने हत्या की बाद कही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.