
Chatra : गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में होने वाले आयोजन की अंतिम तैयारियों का उपायुक्त अबु इमरान एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से जायजा लिया. गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का आज पूर्वाभ्यास किया गया. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में निरीक्षण यान पर सवार होकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया गया. कुल 7 प्लाटून द्वारा परेड में भाग लिया गया. इनमें सीआरपीएफ पुरुष, आईआरबी पुरुष, आईआरबी महिला, सशस्त्र बल पुरुष,सशस्त्र बल महिला, गृहरक्षक वाहिनी एनसीसी डीएवी विद्यालय के बच्चे शामिल रहे. परेड निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने झंडोत्तोलन किया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी साथ हीं राष्ट्र गान किया.

इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर टेंट, मंच, साफ सफाई, स्टेडियम में अतिथियों की एंट्री करने समेत अन्य विषयों को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. विदित हो कि 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखण्ड सरकार बतौर मुख्य अतिथि मुख्य समारोह स्थल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान मौके पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, मुमताज अंसारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, स्थापना उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत पुलिस विभाग के कई पदाधिकारी, स्कूली शिक्षक, छात्र-छत्राएं समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.