
Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों को पुनर्वास निति के तहत हजारीबाग ओपन जेल में रखने को लेकर बैठक हुई. बैठक में कूल तीन आवेदन आये थे जिनकी समीक्षा की गई.
आवेदन देने वाले उग्रवादी हैं जो आत्म समर्पण कर चुके हैं. उनकी पूर्ण जानकारी उपायुक्त ने ली, साथ ही प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की. उन्हें ओपन जेल में रखने को लेकर विभाग द्वारा प्राप्त निदेशों के अनुरूप विचार विमर्श एवं अनुशंसा कर संबंधित पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया. ताकि उन्हें ओपन जेल में रखा जा सके.
इसे पढ़ेंः बहरागोड़ा : घर में घुस तो गये चोर, पर लाख कोशिश के बाद भी कुछ हाथ न आया


इसके आलावे आत्म समर्पण के पश्चात भुगतान की जाने वाली राशि से संबंधित जानकारी भी उन्होंने ली. इसके अलावे अन्य मामलों में उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में डीसी के अलावा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, अपर समाहर्ता सह निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, डीएसपी मुख्यालय, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी समेत अन्य सम्बंधित मौजूद थे.


इसे भी पढ़ेंः भाषाई विवाद में न्याय के लिये कोर्ट के दरवाजे तक जायेगी मैथिली भाषा संघर्ष समिति