
jamtara: किशोरी शक्ति और बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जन जागरूकता नुक्कड़ नाटक दल को डीसी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उमंग परियोजना के तहत नुक्कड़ नाटक टीम गांव-गांव में घूम घूम कर किशोरी शक्ति और बाल विवाह में जागरूकता अभियान चलाएगी.
समाहरणालय परिसर में बदलाव फाउंडेशन, आइसीआरडब्लू और पीसीआई के संयुक्त तत्वाधान में किशोरी सशक्तिकरण और बाल विवाह जैसे मुद्दे पर जागरूकता अभियान की शुरु किया गया है. नुक्कड़ नाटक टीम को उपयुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
इससे पूर्व डीसी ने उमंग के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में नाटक के माध्यम से अपनी पढाई पूरी करो, अपने सपनो को साकार करो के स्लोगन वाले पोस्टर का भी विमोचन किया.


इस कार्यक्रम में बदलाव फाउंडेशन के आशा राठोर, परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार यादव, प्रखंड समन्वयक देबाशीष, राम रूप, सबिता रॉय , प्रतीक, फैसिलिटेटर बबलू सेन, जहीर अंसारी आदि उपस्थित थे.




इसे भी पढ़ें : रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मियों ने RTI एक्टिविस्ट को ब्राउन शुगर की तस्करी में फंसाया