
Ranchi : डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल, रांची में रंग रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थियों ने अपने-अपने समूहों में 9 रंगोलियां बनायीं. निर्णायक मंडली की सदस्यों में रिमझिम रानी, अनुश्री सिन्हा, मौसमी मजूमदार व अन्य शिक्षिकाएं थीं, जिन्होंने बहुत बारीकी से रंगोलियों का निरीक्षण किया और प्रथम पुरुस्कार दयानन्द सदन (समूह बी), द्वितीय पुरस्कार -आनन्द स्वामी सदन (समूह-ए), तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से आनन्द स्वामी सदन (समूह-बी) एवं श्रद्धानंद सदन (समूह-2) को दिया.
विद्यालय के प्राचार्य एमके सिन्हा ने कहा कि बच्चों ने अपनी कल्पनाओं के रंगों को इन रंगोलियों में उकेरा है, जो क़ाबिले तारीफ़ है. मुझे सभी रंगोलियां बहुत अच्छी लगीं. बच्चे अपने जीवन में ऐसे ही सतरंगी रंग भरें और मेहनत, परिश्रम के बल पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. उन्होंने सभी को दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें – कैबिनेट की बैठकः कांके में सीसीएल को अस्पताल खोलने के लिए दी गयी 5.5 एकड़ जमीन