
Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है. अब छात्र-छात्रा बिना विलंब शुल्क के छह फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म कर सकेंगे. विलंब शुल्क के साथ 7 फरवरी से 18 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे. जैक ने आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने गुरुवार की देर शाम इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी.
विलंब के साथ 18 फरवरी तक भर सकेंगे फॉर्म
बता दें कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2021 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दो जनवरी से ही भरे जा रहे हैं. बिना विलंब शुल्क के 22 जनवरी तक और विलंब शुल्क के साथ 23 से 31 जनवरी तक आवेदन किया जाना था. इसे बढ़ाते हुए जैक ने बिना विलंब शुल्क के छह फरवरी और विलंब शुल्क के साथ सात से 18 फरवरी की तारीख तय की है.
इसे भी पढ़ें- पलामू : हाइटेंशन तार से हुआ शॉर्ट सर्किट, ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बचे चालक-सहचालक
अप्रैल में होगी बोर्ड परीक्षा
मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी. पहले परीक्षा 9 मार्च से निर्धरित थी. लेकिन अन्य राज्यों में परीक्षा देर से होने के कारण तिथि में बदलाव किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा अप्रैल के दूसरे से तीसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है. जैक इस सम्बंध में जल्द ही सूचना जारी कर देगा.
इसे भी पढ़ें- शराब की भट्ठियों पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर