
NewsWing Desk : भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीटर में सक्रियता बढ़ा दी है. दिलचस्प यह है कि वह खुद फ्रंटलाइन पर जाकर खेल रहे हैं. जबकि सोशल मीडिया का सामान्य नियम है कि प्रमुख नेता खुद छोटे मामलों या निगेटिव चीजों में नहीं उलझते.
इसके लिए ट्रोल टीम को लगाया जाता है. श्री मरांडी ने किसी ट्रोल टीम के बजाय खुद ही यह जिम्मा लेकर बड़ा साहस दिखाया है. भले ही, इसमें उलझ जाने पर झारखंड भाजपा का आईटी सेल उनकी मदद के बजाय किनारे खड़ा होकर तमाशा देखता रहता है. दिन के करीब 1.35 बजे बाबूलाल मरांडी ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को लेकर एक ट्वीट किया. जिसके बाद वह झामुमो समर्थकों के निशाने पर आ गये.
सरकार के मंत्री @MithileshJMM जी चाईबासा में पाताहातू के स्टेट क्वारेंटाइन सेंटर में अंदर घुसकर निरीक्षण कर रहे हैं। इनके निरीक्षण के ठीक दो घंटे बाद ही यहां से एक कोरोना पॉजिटिव निकला है। 1/6@HemantSorenJMM@JharkhandCMO @dprakashbjp@idharampalsingh @BJP4India #Covid_19 pic.twitter.com/WaZ7Ie04Nl
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 20, 2020
आज मरांडी के एक ट्वीट पर जबरदस्त जंग हुई. बाबूलाल ने राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के चाईबासा दौरे पर टिप्पणी की. लिखा- “मंत्री ने पाताहातू के स्टेट क्वारेंटाइन सेंटर में घुसकर निरीक्षण किया. यहां से एक कोरोना पॉजिटिव निकला है.”
इसके बाद मरांडी ने व्यंग्य में लिखा- “क्या ऐसा कोई फार्मूला झारखंड सरकार को मिल गया है, जिससे मंत्रियों पर कोरोना का असर नहीं होगा? अगर है तो वही फ़ार्मूला हिंदपीढ़ी वालों को भी क्यों नहीं दे देते?”
मरांडी के ट्विट का मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है कि, यह वीडियो पाताहातू क्वारंटीन सेंटर का नहीं बल्कि श्रमिकों के ट्रांजिट होम का है ! आप एक मानिंद राजनेता हैं…. @yourBabulal ऐसी बचकानी हरकतें शोभती नहीं आपको !


@yourBabulal आपको तकलीफ क्या है मरांडीजी? कि हमारे मंत्री @MithileshJMM जी ने कोरंटिन सेंटर के भाइयों का हालचाल क्यों पूछा? आपकी निगाह में यह गुनाह है, तो हम यह गुनाह हजार बार करेंगे। और हाँ, मंत्री जी मास्क भी लगाते हैं, सेनेटाइजर भी। उनका विभाग पूरे राज्य को स्वच्छता सिखाता है।
— Dheeraj Dubey (@DheerajJMM) May 20, 2020




मरांडी के इस ट्वीट पर भाजपा आईटी सेल चुप रहा. झारखंड भाजपा नेताओं विधायकों ने भी चुप्पी साध ली. लेकिन झामुमो वालों ने हमला बोल दिया.
धीरज दूबे ने लिखा- “आपको तकलीफ क्या है मरांडीजी? कि हमारे मंत्री मिथिलेश ठाकुर जी ने क्वारेंटाइन सेंटर के भाइयों का हालचाल क्यों पूछा? आपकी निगाह में यह गुनाह है, तो हम यह गुनाह हजार बार करेंगे. और हां, मंत्री जी मास्क भी लगाते हैं, सेनेटाइजर भी. उनका विभाग पूरे राज्य को स्वच्छता सिखाता है.”
सरकार के मंत्री @MithileshJMM जी चाईबासा में पाताहातू के स्टेट क्वारेंटाइन सेंटर में अंदर घुसकर निरीक्षण कर रहे हैं। इनके निरीक्षण के ठीक दो घंटे बाद ही यहां से एक कोरोना पॉजिटिव निकला है। 1/6@HemantSorenJMM@JharkhandCMO @dprakashbjp@idharampalsingh @BJP4India #Covid_19 pic.twitter.com/WaZ7Ie04Nl
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 20, 2020
नवीन तिवारी ने लिखा- “बाबूलाल जी नेता विपक्ष नहीं बन सके. लेकिन ट्वीटर में ट्रॉल की भूमिका मिलने के लिए बधाई. अब घर बैठकर @HemantSorenJMM @MithileshJMM के काम पर टीका टिप्पणी करके समय काट लीजिये. हमारे मंत्री जी तो कोरोना से पूरे राज्य को बचाने के अभियान में जुटे हैं. योद्धा को खतरा तो होता ही है.”
बाबूलाल जी नेता विपक्ष नहीं बन सके। लेकिन ट्वीटर में ट्रॉल की भूमिका मिलने के लिए बधाई। अब घर बैठकर @HemantSorenJMM @MithileshJMM के काम पर टीका टिप्पणी करके समय काट लीजिये। हमारे मंत्री जी तो कोरोना से पूरे राज्य को बचाने के अभियान में जुटे हैं। योद्धा को खतरा तो होता ही है।
— Naveen Tiwari (@naveen4jmm) May 20, 2020
प्रियम सिंह ने लिखा- “इसमें हिंदपीढ़ी कहां से आ गया मरांडी साहब? कल तक आप जेवीएम में सेकुलर बने फिरते थे. अब फिर से दंगाई पार्टी में शामिल हुए हैं, तो अपनी वैल्यू बनाने के लिए इतना नीचे गिरने की जरूरत नहीं. मंत्रीजी को राज्य की भी चिंता है, अपनी भी. आप उनकी चिंता में दुबले न हों.”
इसमें हिंदपीढ़ी कहाँ से आ गया मरांडी साहब?कल तक आप जेवीएम में सेकुलर बने फिरते थे,अब फिर से दंगाई पार्टी में शामिल हुए हैं,तो अपनी वैल्यू बनाने के लिए इतना नीचे गिरने की जरूरत नहीं। मंत्रीजी को राज्य की भी चिंता है,अपनी भी,आप उनकी चिंता में दुबले न हों।@DheerajJMM @JmmJharkhand
— Priyam Singh (@spriyam25) May 20, 2020
अनिल कुमार ने लिखा- “समझ में नहीं आ रहा कि मरांडी साहब के नाम पर ऐसे बचकाने ट्वीट कौन कर रहा है. स्वच्छता मंत्री अगर राज्य का दौरा करके कोरोना से बचाव के काम का जायजा नहीं लेंगे, तो राज्य इस महामारी का मुकाबला कैसे करेगा? मरांडी जी, कृपया अपनी IT सेल में कुछ जानकर लोगों को लाएं, नहीं तो मजाक उड़ेगा.”
समझ में नहीं आ रहा कि मरांडी साहब के नाम पर ऐसे बचकाने ट्वीट कौन कर रहा है। स्वच्छता मंत्री अगर राज्य का दौरा करके कोरोना से बचाव के काम का जायजा नहीं लेंगे, तो राज्य इस महामारी का मुकाबला कैसे करेगा? मरांडी जी, कृपया अपनी IT सेल में कुछ जानकर लोगों को लाएं, नहीं तो मजाक उड़ेगा।
— Anil Kumar (@Anil202020) May 20, 2020
झामुमो गढ़वा ने लिखा- “गलत वीडियो डालकर गुमराह कर रहे हैं बाबूलाल जी! यह वीडियो वहां का है ही नहीं, जहां कारोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. अफवाह फैलाने की जांच कर विधिसम्मत कारवाई हो !!”
गलत वीडियो डालकर गुमराह कर रहे हैं @yourBabulal जी!!
यह वीडियो वहां का है ही नहीं, जहां कारोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। अफवाह फैलाने की जॉच कर विधिसम्मत कारवाई हो !!
— JMM Garhwa (@JMM_Garhwa) May 20, 2020
राजा सिंह ने लिखा- “बाबूलाल जी को मालूम नहीं है कि कोरोना से बचाव का सबसे जरूरी कदम है साबुन से हैंडवाश. मिथिलेश ठाकुर जी ने पेयजल स्वच्छता मंत्री बनने के बाद पहले ही दिन से इस पर जागरूकता का निर्देश दिया. जबकि उस वक्त कोरोना आया भी नहीं था. मंत्री जी के पास ट्वीट के अलावा भी कई काम हैं.”
बाबूलाल जी को मालूम नहीं है कि कोरोना से बचाव का सबसे जरूरी कदम है साबुन से हैंडवाश। मिथिलेश ठाकुर जी ने पेयजल स्वच्छता मंत्री बनने के बाद पहले ही दिन से इस पर जागरूकता का निर्देश दिया। जबकि उस वक्त कोरोना आया भी नहीं था। मंत्री जी के पास ट्वीट के अलावा भी कई काम हैं।
— Raja Singh (@RajaSin87769753) May 20, 2020
दिलीप गुप्ता ने व्यंग्य किया- “मरांडी जी ने झारखंड के शेर हमारे चाचा मिथिलेश ठाकुर की पब्लिसिटी कर दी. धन्यवाद. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में मंत्रीजी खुद को खतरे में डालकर हर सेंटर का दौरा करके जनता की मदद कर रहे हैं. यह आपने दिखा दिया. योद्धा को खतरा होता है, लेकिन झारखंडवासियों की दुआ हमारे नेता के साथ है.”
मरांडी जी ने झारखंड के शेर हमारे चाचा मिथिलेश ठाकुर की पब्लिसिटी कर दी। धन्यवाद। @HemantSorenJMM के नेतृत्व में मंत्रीजी खुद को खतरे में डालकर हर सेंटर का दौरा करके जनता की मदद कर रहे हैं। यह आपने दिखा दिया। योद्धा को खतरा होता है, लेकिन झारखंडवासियों की दुआ हमारे नेता के साथ है।
— KrDilip R Gup Ta (@DeelipGupta1) May 20, 2020
अविनाश ने लिखा- “पत्रवीर बाबूलाल जी मिथलेश कुमार ठाकुर जी राज्य के जिम्मेदार मंत्री होने के नाते अपनी जान की परवाह किये बगैर मजदूरों से मिल उनका कष्ट दूर करने का काम कर रहे हैं. आपकी सरकार ने तो विदेशों से कोरोना लाकर मजदूरों को मरने पर मजबूर कर दिया.”
पत्रवीर बाबुलाल जी मिथलेश कुमार ठाकुर जी राज्य के जिम्मेदार मंत्री होने के नाते अपना जान का परवाह किए बगैर मजदूरों से मिल उनका कष्ट दूर करने का काम कर रहे हैं आपकी सरकार ने तो विदेशों से कोरोना लाकर मजदूरों को मरने पर मजबूर कर दिया
— @Avinash(TunTun)(घर में रहें सुरक्षित रहें) (@DiwediAvinash) May 20, 2020
जिस सेंटर का वीडियो है, उसे लेकर विवाद
इस बीच, जिस सेंटर को लेकर मरांडी ने ट्वीट किया, उसे लेकर विवाद हो गया है. मरांडी के अनुसार, यह चाईबासा के पाताहातू का वीडियो है. मरांडी के अनुसार इस सेंटर से एक कोरोना पॉजिटिव निकला है. झामुमो समर्थकों ने कई ट्वीट में दावा किया कि यह उस सेंटर का वीडियो नहीं, जहां कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
राहुल तिवारी ने लिखा- “सबसे पहले तो आप अपनी जानकारी ठीक करें, ये पाताहातू का स्टेट क्वारेंटाइन सेंटर नहीं st viveka विद्यालय है, गलत वीडियो डालकर जनता को भ्रमित ना करें…”
सबसे पहले तो आप अपनी जानकारी ठीक करे ये पाताहातू का स्टेट क्वारेंटाइन सेंटर नहीं st viveka विद्यालय है, गलत विडियो डाल कर जनता को भ्रमित ना करें…
— Rahul Tiwari (@RahulJmm) May 20, 2020
धीरज दूबे ने लिखा- “बाबूलाल जी के द्वारा भ्रामक खबर फैलाने पर डीजीपी @MVRaoIPS जी से अनुरोध है कि इनपर विधिसम्मत कार्रवाईं की जाएं.”
अब देखना दिलचस्प होगा कि यह किस सेंटर का वीडियो है, और उस सेंटर से कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया अथवा नहीं. यह भी देखना दिलचस्प होगा कि झारखंड भाजपा इस मौके पर बाबूलाल जी को अकेले झेलने को छोड़ देगी, या उनका साथ देगी.