
Mumbai: ‘दंगल’ फिल्म की धाकड़ गर्ल के नाम से प्रसिद्ध जायरा वसीम (Zaira Wasim) एक्टिंग छोड़ चुकी हैं. ये फैसला उन्होंने 2019 में लिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था. उन्होंने एक पोस्ट लिखकर कहा था कि उनका काम उनके विश्वास और धर्म के बीच में आ रहा था. अब उन्होंने एक और पोस्ट के जरिए अपने फैंस से गुजारिश की है कि उनकी तसवीरें डिलीट कर दें.
इसे भी पढ़ें : कोरोना सक्रमण : भारत में फिर लॉकडाउन की आहट! देश के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू…जयपुर में धारा 144 लागू
अपने इंस्टाग्राम पर फैन क्लब के लिए लिखा पोस्ट
जायरा वसीम ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैन क्लब के लिए एक पोस्ट लिखा. वो लिखती है, ‘मैं निरंतर प्रेम और दया के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. आप सभी लोगों का लगातार प्यार मेरे साहस के लिए जरिया रहा है. मुझे हर चीज के माध्यम से समर्थन देने के लिए धन्यवाद.’
इसे भी पढ़ें :आयुर्वेद के डॉक्टर कर सकेंगे 58 तरह की सर्जरी, नोटिफिकेशन जारी आईएमए को आपत्ति
एक्ट्रेस आगे लिखती है, ‘मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि मेरी तस्वीरें अपने अकाउंट्स से हटा दें और साथ ही दूसरे फैन पेज से भी ऐसा करने को कहें. मैं जानती हूं कि इंटरनेट से पूरी तरह तस्वीरें हटा पाना संभव नहीं है लेकिन मैं आपसे प्रार्थना तो कर ही सकती हूं. आप इन पेज पर तस्वीरें साझा न करें.’
इसे भी पढ़ें :SENSEX TOP 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.07 लाख करोड़ रुपये माइनस