
Jamshedpur : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत गणेश नगर निवासी 20 वर्षीय अमित कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी परिजनों को सोमवार सुबह तब हुई जब वे लोग अमित के कमरे में गए. परिजनों ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया.
दरवाजा तोड़ने पर अमित का शव पंखे से लटका हुआ था. पड़ोसियों की मदद से अमित को फंदे से उतारा गया और खासमहल स्थित सदर अस्पताल लेकर जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अमित दैनिक मजदूरी करता था. परिजनों ने बताया कि वह बीती रात काम से वापस आया और खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गया. सुबह जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजे को तोड़ दिया गया. दरवाजा तोड़ने पर अमित का शव फंदे से लटका पाया गया.
ये भी पढ़ें- चाकुलिया : रसोइये का शव नाले से मिला, शरीर पर जख्म और एक आंख फूटी होने से हत्या की आशंका

