दोहरे हत्याकांड से दहली राजधानी, स्कूल प्राचार्य और बेटे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
किंगलैंड एकेडमी स्कूल की प्रिंसिपल और उनके गोद लिए बेटे की हत्या कर दी गयी है
Ranchi: बरियातू थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. किंगलैंड एकेडमी स्कूल की प्रिंसिपल और उनके गोद लिए बेटे की हत्या कर दी गयी है. अपराधी सीसीटीवी कैमरा भी निकालकर अपने साथ ले गए हैं. इस घटना को आत्महत्या का रूप देने की भी कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – खूंटी गैंगरेप मामला : कोर्ट से रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िताओं को छोड़ा
स्कूल में काम करने वाली दाई ने पुलिस को दी सूचना
बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू रोड स्थित किंगलैंड स्कूल की प्रिंसिपल आरती देवी और उनके गोद लिए आठ वर्षीय बेटे रितेश की हत्या कर दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल में सबसे पहले पहुंचने वाली स्कूल की दाई ने मां-बेटे के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बरियातू पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, क्योंकि स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को निकाल दिया गया है. वहीं कमरे में कई जगह मृतक के द्वारा संघर्ष के सबूत भी नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – हाय रे गरीबी ! लोहरदगा में असुर महिला ने दस हजार में किया नवजात का सौदा
संपत्ति विवाद में हत्या की आशंका
फिलहाल एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है. ताकि मामले की जांच गहराई से की जा सके. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरती देवी ने रितेश को गोद लिया था और उनकी पूरी संपत्ति का वारिश रितेश ही था. आरती देवी के पति का देहांत एक साल पहले हार्ट अटैक से हो गया था. जिसके बाद उन्होंने रितेश को गोद लिया था.
इसे भी पढ़ें – गड़बड़झाला ! आखिर बंद प्रेस में कैसे हो रही किताबों की छपाई
हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश : अनीश गुप्ता
दोहरे हत्याकांड के बाद घटनास्थल पर पहुंचे रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि किंगलैंड स्कूल की संचालिका आरती देवी और उनके बेटे रितेश का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. घटनास्थल पर जाने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि सुसाइड के बहाने मर्डर किया गया है. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. घटनास्थल पर फिंगरप्रिंट और जिसके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, उसके साक्ष्य उपलब्ध होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालांकि रिश्तेदारों के साथ प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था. जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, लग रहा है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है. उन्होंने कहा कि अभी अनुसंधान जारी है और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करेंगे. वहीं एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि सीसीटीवी भी घटनास्थल पर लगा हुआ है, लेकिन डीवीआर बरामद नहीं हुआ है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
Comments are closed.