
Deoghar: बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बंदरचुवा कैरवा गांव निवासी रामलाल किस्कु ने साइबर अपराधियों द्वारा उनके बैंक खाते से 1.12 लाख रुपये की अवैध निकासी किये जाने की शिकायत साइबर थाना पुलिस से की है.
शिकायतकर्ता ने कहा है कि उनका इलाहाबाद बैंक झीलीघाट मोहनपुर देवघर में खाता है. उक्त खाते से साइबर अपराधियों ने बिना कोई फोन किए 1 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच में 13 बार में उक्त राशि की निकासी कर ली.
इसकी जानकारी उन्हें बैंक में पासबुक अपडेट कराने के बाद मिली, जिसके बाद साइबर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें : अर्जुन मुंडा के आवास के बाहर युवा कांग्रेस ने बजायी थाली, कहा- बहरी सरकार के कान खुलवाना चाहते हैं