
Jamshedpur : इंस्टाग्राम में विदेशी युवक से दोस्ती करना टाटा मोटर्स की महिला कर्मी इतना महंगा पड़ गया कि उसे 2.35 लाख रुपए गंवाने पड़े. ठगी का एहसास होने पर उसने बिरसानगर थाना में मामले की लिखित शिकायत की है. बिरसानगर थाना क्षेत्र के विजया गार्डन निवासी युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई थी. युवक ने अपना नाम जॉर्ज बताया और बताया कि वह इटली का रहने वाला है और वहां एक बड़ा बिजनेसमैन है. दोनो के बीच बातचीत हुई और दोस्ती गहरी होती गई. इसी बीच जॉर्ज ने युवती को कहा की वह उसके लिए एक गिफ्ट भेज रहा है. बस यहीं से ठगी की शुरुआत हो गई. गिफ्ट भेजने के कुछ दिनों बाद ही उसे ठगों ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बताकर फोन किया और कहा कि उसके नाम पर एक पार्सल आया है. पार्सल रिसीव करने के लिए उसे कस्टम ड्यूटी देनी होगी. युवती झांसे में आकार रुपए दे देती है. इसके कुछ दिनों बाद उसे फिर से एक कॉल आता है जिसमे उसे बताया जाता है कि पार्सल में करेंसी है जिसके लिए उसे और रुपए देने होंगे. ऐसा करते हुए उसे ठगों ने कुल 2.35 लाख रुपए की ठगी कर ली. ठगे जाने का एहसास होने पर उसने थाने में शिकायत की है.
Slide content
Slide content