
Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल का साइबर अपराधियों ने फर्जी व्हाट्सएप आइडी बनाकर लोगों को गुमराह किया है. मामला संज्ञान में आने के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने एक सूचना जारी कर कहा है कि उपायुक्त अनन्य मित्तल का फर्जी व्हाट्सएप आइडी बनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है, इसलिए सभी को सूचित किया जाता है कि ऐसे फर्जी व्हाट्सएप आइडी से किसी प्रकार की भी सूचना या मैसेज आता हो तो उस पर ध्यान नहीं दें. इसको लेकर जिला प्रशासन पुलिस अधीक्षक चाईबासा कार्यालय में शिकायत कर चुका है. शिकायत मिलने के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस जांच – पड़ताल में जुट गई है.

