
Ranchi : लालपुर थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय आसूचना ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने एक लाख 16 हजार 864 रुपए की निकासी कर ली है. इस संबंध में साइबर ठगी के शिकार वैष्णव दिनेश कुमार पुरुषोत्तमभाई ने लालपुर थाने में 22 मई को प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वैष्णव दिनेश कुमार बूटी रोड स्थित आईबी के ऑफिस में कार्यरत हैं. उन्हें किसी जरूरी काम की वजह से अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने थे. उन्होंने गूगल सर्च से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर का मोबाइल नंबर खोजना शुरू किया. ताकि वे पैसे ट्रांसफर कर सके. उन्हें सर्च के दौरान एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर का नंबर (0651-39020202) मिला. जिसपर उन्होने फोन किया. रिसीव करने वाले ने कहा पैसे ट्रांसफर में दिक्कत है बाद में फोन करें.
ऐसे हो गए ठगी के शिकार
इसके बाद उन्होंने एक अन्य कस्टमर केयर का मोबाइल नंबर सर्च किया. जो 09091813705 था. जिसके बाद उन्होंने दूसरे नंबर पर कॉल किया. फोन रिसीव करने वाले कस्टमर केयर के व्यक्ति ने अपना नाम अमित कुमार (एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर एग्जीक्यूटिव सेक्टर 45 नई दिल्ली) बताया. अमित कुमार ने बताया कि आपके क्रेडिट कार्ड से रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे, इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से एनी डेस्क रिमोट कंट्रोल एप्लीकेशन अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद वैष्णव दिनेश ने एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड किया. फिर उसने कहा कि उक्त एप्लीकेशन में अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर डाले और एप्लीकेशन में बने तीर को स्वैप करे. उसके कहे अनुसार वैष्णव दिनेश ने किया. लेकिन उनके क्रेडिट कार्ड से चार बार में 1,16,864 रुपए निकाल लिए.


इसे भी पढ़ें : Jharkhand: दोहरी भूमिका में SPएहतेशाम, कभी पुलिस कप्तान तो कभी डॉक्टर



