
Jamshedpur: बांग्ला (1429) के उपलक्ष में अमलसंघ क्लब सिदगोड़ा जमशेदपुर में क्लब की ओर से सभी सदस्यों के मनोरंजन के लिए क्लब के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान संगीत संध्या में शहर के प्रसिद्ध संगीतकार सांता बनर्जी एवं उनके शिष्यों अन्वेषा मिश्रा, आयुष मित्रा, अनंदिता घोले, शौर्य श्रीवास्तव, रूपसा सेन गुप्ता, तुहिना बिस्वास ने विभिन्न बांग्ला व लतामंगेशकर एवं किशोर कुमार के कुछ मशहूर पुराने हिंदी गानों को प्रस्तुत किया. म्यूजिकल मिलन के द्वारा भी प्रस्तुति दी गई.
Slide content
Slide content
युवा कलाकारों का साथ देते हुए तबले पर थे स्वरूप सिन्हा, ओक्टापैड पर मानव भाई एवं कीबोर्ड पर संजय. सबों ने इस संगीत संध्या में बहुत ही मधुर व संगीतमय समां बांधा. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि टीमकेन कंपनी के वरीय पदाधिकारी समीरण बनर्जी एवं विशिष्ट अतिथि टीमकेन कंपनी के यूनियन के महासचिव विजय यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस उपलक्ष में अमल संघ क्लब के अध्यक्ष समाजसेवी अचिन्ताम गुप्ता एवं उपाध्यक्ष सामंतो कुमार ने अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस उपलक्ष में सचिव सन्दीप सिन्हा चौधरी, क्लब के सदस्य मधुमती बनर्जी, रंजन बनर्जी, श्यामल शील, मनोरंजन सरकार, अरुण सरकार, शुष्मिता, मृण्मय सुर, अचिंता कुमार इत्यादि उपस्थित थे.