
Jamshedpur : जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित स्वर्णरेखा कॉम्पलेक्स में सीआरपीएफ के 106 बटालियन के कमांडेंट निशीत कुमार के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को हर घर झंडा अभियान का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीआरपीएफ के द्वीतीय कमान अधिकारी शैलेन्द्र कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. बता दें कि स्वर्णरेखा काम्प्लेक्स सीआरपीएफ अधिकारियों व कर्मचारियों के आवासीय परिसर के रुप में भी जाना जाता है. इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित हुए. इस अभियान के तहत परिवार के सभी सदस्यों को जागरूक किया गया एवं राष्ट्रध्वज के महत्व के बारे में कमांडेंट ने विस्तारपूर्वक बताया. इसका उद्देश्य सभी लोगों को तिरंगा लगाने के साथ यह भी सूचित करना रहा कि 13 से 15 अगस्त के बीच में ना सिर्फ अपने घरो पर झंडा फहराना सुनिश्चित करें, बल्कि अपने आस-पास के लोगों व रिश्तेदारों को भी झंडा लगाने के लिए प्रेरित करें. इसके लिये ध्वज संहिता 2002 में बदलाव किया गया, जिसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलने के लिये सीआरपपीएफ 106 बटालियन की ओर से झंडा वितरण एवं जागरुकता अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़े-cm हेमंत के सलाहकार अभिषेक पिंटू से आज फिर ईडी कर रही है पूछताछ